आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर ( Ranbir Kapoor) की शादी की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. प्री वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार और करीबी पहुंच रहे हैं. वेडिंग सेरिमनीज के बीच नीतू कपूर (Neetu Kapoor) का एक पोस्ट वायरल हो रहा है. नीतू ने एक तस्वीर पोस्ट की है. इसमें ऋषि कपूर (Rishi Kapoor ) उनको अंगूठी पहनाते दिख रहे हैं. नीतू ने साथ में लिखा है कि 13 अप्रैल को बैसाखी के दिन उनकी सगाई हुई थी.
इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर करते हुए नीतू ने लिखा 'बैसाखी के दिन की यादें, 43 साल पहले आज के ही दिन 13 अप्रैल 1979 को हमारी सगाई हुई थी.' सगाई के करीब 8-9 महीने बाद 22 जनवरी 1980 में दोनों ने शादी कर ली थी एक तरफ जहां फैंस नीतू को बधाई दे रहे हैं वहीं, नीतू के इस पोस्ट को लोग रणबीर-आलिया की वेडिंग सेरिमनीज से जोड़कर भी देख रहे हैं. कहा जा रहा है कि आलिया रणबीर भी आज ही सगाई करने वाले हैं.
ये भी देखें :Ranbir -Alia अयान मुखर्जी ने दी नई शुरुआत की शुभकामनाएं, 'केसरिया' इश्क में डूबा वीडियो किया शेयर
खबरों के मुताबिक बुधवार यानी आज दोपहर आलिया की मेहंदी सेरिमनी शुरू हो सकती है. रिपोर्ट्स के माने तो रणबीर, आलिया अलग से संगीत नहीं करेंगे. मेहंदी के बाद ही शाम को डांस का फंक्शन होगा.