रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में हैं. हाल ही में दोनों की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) रिलीज हुई थी जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच खबर आ रही हैं कि आलिया की मम्मी और सास ने उनके लिए कुछ प्लान बनाया है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सोनी राजदान (Soni Razdan) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) होने वाली मम्मी के लिए कुछ स्पेशल प्लान कर रहे हैं. दोनों आलिया के लिए बेबी शावर रखने वाले हैं. इसमे सिर्फ लड़कियां ही होंगी. कहा जा रहा है कि बेबी शावर मुंबई में ही होगा. हालांकि ये कन्फर्म नहीं कि शादी की तरह यह फंक्शन भी घर में होगा या कहीं बाहर.
रिपोर्ट की मानें तो शाहीन भट्ट, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, आकांक्षा रंजन, अनुष्का रंजन, नव्या नंदा, श्वेता बच्चन, आरती शेट्टी और आलिया भट्ट की गर्ल गैंग इस फंक्शन में शामिल हो सकती हैं.
आलिया भट्ट ने इसी साल जून में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. आलिया और रणबीर ने चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इसी साल अप्रैल में शादी की थी.
ये भी देखें : Aryan khan की तस्वीरों पर गौरी ने लुटाया प्यार, शाहरुख खान ने कहा- मुझ पर गया है