बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए. रणबीर की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने शादी में ढेर सारी मस्ती की. अब बेटे की शादी के बाद नीतू ने काम पर वापसी कर ली. नीतू कपूर गुरुवार को बेटे रणबीर की शादी एंजॉय करने के बाद शुक्रवार को काम पर पहुंची.
नीतू कपूर इस दौरान ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक टॉप के साथ फ्लोरल ब्लैक प्लाजो पहना और उसी तरह का केप कैरी किया. अपने इस अंदाज में वो काफी कूल नजर आईं.
हाल ही में डांस दीवाने जूनियर का एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है जिसमें नोरा फतेही नीतू को सास-सास बोलकर चिढ़ाती नजर आ रही हैं वहीं शो के होस्ट करण कुंद्रा नीतू से पूछते हैं कि घर पर किसकी चलती है. जिसके जवाब में नीतू कहती हैं कि सिर्फ उनकी बहु की चलती है.
ये भी देखें : कपूर सिस्टर्स ने पूरी की Ranbir-Alia की गठबंधन की रस्म, यूं हुआ बहूरानी का स्वागत
नीतू कपूर जल्द ही डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर को जज करती हुई नजर आएंगी. वह इस शो के प्रमोशन के लिए टैलेंट रियलिटी शो हुनरबाज के सेट पर गईं.