एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने अनाउंस किया है कि उनके भतीजे अरमान जैन (Arman Jain) और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा (Anissa Malhotra) बेबी बॉय के माता-पिता बन गए हैं.
रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर नीतू ने अरमान के माता-पिता रीमा कपूर और मनोज जैन के साथ एक एनिमेटेड पोस्ट साझा की. जिसपर लिखा है, 'दादा मनोज और दादी रीमा हमारे पोते के जन्म की अनाउसमेंट करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.' अरमान रीमा और मनोज के बड़े बेटे हैं. उनका एक और बेटा आदर जैन भी है.
करीना कपूर ने भी नए माता-पिता को बधाई दी और लिखा- बधाई हो, मुझे आप पर गर्व है'. वहीं रिद्धिमा कपूर ने अरमान और अनीसा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इट्स आ बॉय, बधाई हो मेरे क्युटिस.' इन दोनों के अलावा करिश्मा कपूर ने लिखा, 'बधाई हो अरमान और अनीसा.'
ये भी देखें : 'Piyaa Albela' फेम एक्ट्रेस Sheen Das ने एक्टर Rohan Rai के साथ कश्मीर में रचाई शादी