second death anniversary of Rishi Kapoor : बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की दूसरी पुण्यतिथि पर एक्टर को याद कर पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) भावुक हो गईं. नीतू ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने डांस दीवाने शो का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें नीतू ऋषि को याद भवुक होते हुए नजर आ रही है.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "आज दो साल हो गए हैं जब ऋषि जी ने हमें छोड़ दिया... 45 साल के साथी को खोना मुश्किल और दर्दनाक था, उस समय मेरे दिल को ठीक करने का एकमात्र तरीका खुद को मानसिक रूप से व्यस्त रखना था.. फिल्म और टेलीविजन ने मुझे इसे हासिल करने में मदद की. ऋषिजी हमेशा याद किए जाएंगे और सबके दिलों में हमेशा रहेंगे."
ये भी देखें: Jacqueline Fernande के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, एक्ट्रेस की 7.27 करोड़ की संपत्ति जब्त की
वहीं, रिद्धिमा ने भी अपने पापा की याद में एक खूबसूरत सी तसवीर शेयर की है. इस फोटो में ऋषि कपूर बेटी रिद्धिमा को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए रिद्धिमा ने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'पापा'. दोनों की इस तस्वीर पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.
कैंसर से दो साल की लंबी लड़ाई के बाद 2020 में आज ही के दिन ऋषि कपूर का निधन हुआ था.