Neetu Kapoor Birthday: नीतू कपूर अपना 64वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर बहू आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपनी सास को जन्मदिन की खास शुभकामनाएं दी. अपनी इंस्टा स्टोरी पर हल्दी फंक्शन की तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने होने वाली दादी को एक नोट लिखा.
उन्होंने लिखा - 'सबसे खूबसूरत आत्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं... मेरी सास/दोस्त/जल्द ही दादी मां बनने वाली हैं...आपको ढेर सारा प्यार! '
नीतू कपूर इस वक्त लंदन में अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. वो अपने जन्मदिन पर अपने परिवार और दोस्तों के साथ नजर आईं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेलिब्रेशन की एक झलक शेयर की. नीतू ने पार्टी का एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो अपना बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी, उनके पति भरत साहनी और रीमा जैन दिख रही हैं. फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी इस फंक्शन में शामिल हुए.
इससे पहले नीतू कपूर ने रिद्धिमा और भरत के साथ एक सेल्फी शेयर की थी और लिखा था, 'वो परिवार जो आपको मुस्कान की वजह देता है.'
नीतू कपूर हाल ही में अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'जुग-जुग जीयो' में नजर आईं थीं.
वहीं आलिया भट्ट इन दिनों हॉलीवुड डेब्यू 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग कर रही हैं. वह जल्द ही अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' में अपने पति रणबीर कपूर के साथ ऑनस्क्रीन नजर आएंगी. फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें : Payal Rohtagi और Sangram Singh शादी से पहले शेयर की तस्वीरें, कहा- 'सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत'