दिवगंत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) आज भले हम सब के बीच नहीं है लेकिन ऋषि अपने चाहने वालों के बीच हमेशा रहेंगे. वहीं एक्टर की वाइफ और एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने ऋषि को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है.
नीतू ने ऋषि की एक ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्टर साइलेंस पोज़ देते नजर आ रहें हैं. जिसके कैप्शन में लिखा है, 'आपका शोर याद आता है, यहां बहुत खामोशी है'. इस पोस्ट ने सभी फैंस को इमोशनल कर दिया। एक यूज़र्स ने लिखा, 'सच में आपकी आवाज याद आ रही है'. बता दें की कैंसर के चलते ऋषि कपूर की 30 अप्रैल 2020 में निधन हो गया था.
ये भी देखें : 'Ponniyin Selvan:I' ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में फिल्म 'The Kashmir Files' को दी मात
ऋषि कपूर और नीतू की पहली बार मुलाकात साल 1974 में हुई थी, जब फिल्म ‘जहरीला इंसान’ की शूटिंग चल रही थी. नीतू महज 15 साल की थी. फिल्म सेट पर दोनों की मुलाकात हुई, दोनों के बीच दोस्ती हो गई. जल्द ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए. इसके बाद दोनों ने 1979 में शादी कर ली.