Vidya Balan Film Neeyat Trailer Out: विद्या बालन की फिल्म 'नीयत' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसे देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि विद्या जासूस बनकर पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं. ट्रेलर काफी दिलचस्प है.
फिल्म की कहानी राम कपूर के मर्डर के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें कई किरदार शक के घेरे में आते हैं, लेकिन असली कातिल को खोजने का काम विद्या बालन का होता है. विद्या फिल्म में मीरा राव का किरदार निभा रही हैं. जिसमें वो एकदम बदले हुए लुक में नजर आ रही हैं.
विद्या के अलावा फिल्म में राम कपूर, निकी वालिया, दानेश रज्वी, शशांक अरोड़ा, अमृता पुरी, नीरज काबी, प्रजाक्ता कोली, शहाना गोस्वामी और राहुल बोस मुख्य भूमिका में हैं. अनु मेनन के डायरेक्शन में बनीय ये फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Palak Tiwari-Ibrahim Ali khan: अफेयर की खबरों के बीच दोनों ने की Karan Mehta की बर्थडे पार्टी में शिरकत