नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की दुनिया में किसी पहचान की मोहताज नही है. अपनी जादुई आवाज से लाखों लोगों को अपना दिवाना बना लिया है. अब सिंगर ने एक कार्यक्रम में अपनी पर्सनल लाइफ और करियर पर खुलकर बात की है.
नेहा ने बताया कि उन पर ब्रेकअप और तलाक की खबरों का फर्क पड़ता है.वह अब मानसिक और शारीरिक दोनों तरह से थक चुकीं थी तभी अपने काम को 100 प्रतिशत देने के लिए ब्रेक लिया और खुद को समय दिया.
नेहा ने कहा,'मुझे कितना समय पति को देना है और कितना काम को यह मैं तय करूंगी. अब मैं लौट आई हूं और मेरा पूरा फोकस अब मेरे काम पर है'.
नेहा ने कहा, 'मुझे अपने लिए ब्रेक चाहिए था. मैं काफी समय से काम करती आई हूं. एक वक्त के बाद मुझे लगने लगा था कि मुझे खुद को समय देना चाहिए इसलिए मैंने ब्रेक लिया. मैं भी इंसान हूं और मुझे भी अफवाहों से फर्क पड़ता है. मुझे भी प्रेग्नेंसी की खबरें परेशान करती थीं, लेकिन सच्चाई क्या है यह सिर्फ मैं जानती हूं.'
उन्होंने कहा, 'देखिए जब से मेरी शादी हुई है तब से सिर्फ दो चीजें सुन रही हूं. एक तो यह कि मैं मां बनने वाली हूं और दूसरी कि मैं तलाक लेने जा रही हूं, लेकिन सच्चाई यह नहीं है. मुझे कितना समय पति को देना है और कितना काम को यह मैं तय करूंगी. अब मैं लौट आई हूं और मेरा पूरा फोकस अब मेरे काम पर है'.
ये भी देखें: Sidhu Moosewala की मां की प्रेग्नेंसी पर ट्रोलर्स ने उड़ाया मजाक, फैंस आए फैमिली के सपोर्ट में