सिंगर केके (KK)के निधन से हर कोई सदमे में है. सेलेब्स और संगीतकार दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
गायिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने 'आईफा रॉक्स' (IIFA Rocks) ग्रीन कार्पेट इवेंट में केके की याद में दिल को छू लेने वाले ट्रैक 'प्यार के पल' गा कर सिंगर को याद किया.
ये ट्रैक 'प्यार के पल' (Pyaar Ke Pal) दिवंगत गायक केके का उनके लाइव कॉन्सर्ट में आखिरी गाना था, जो 31 मई को कोलकाता में आयोजित किया गया था.
इस लाइव कॉन्सर्ट के कुछ देर बाद ही केके का कोलकाता में ही निधन हो गया था. दिवंगत गायक का अंतिम संस्कार 2 जून को मुंबई में हुआ था.
इनके अंतिम संस्कार में जावेद अख्तर, शंकर महादेवन समेत कई बॉलीवुड कलाकार शामिल हुए थे.
सिंगर हमेशा अपने गानों के जरिए अपने फैंस के बीच जिंदा रहेंगे.
ये भी देखें : IIFA 2022 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगा सितारों का जमावड़ा, सलमान खान, रितेश समेत शामिल हुए कई सितारे