Neha Sharma calls out 'distasteful' paparazzi pics: एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने हाल ही में पैपराजी के मशहूर हस्तियों को गलत कैमरा एंगल से फोटो खींचे जाने को लेकर बात की. इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि कैसे एक्ट्रेस लगातार पैपराजी के कैप्चर किए जाने पर असहज महसूस करती हैं. नेहा शर्मा ने बताया कि कई बार वह निजता के हनन से प्रभावित होती हैं, हालांकि, वह यह भी समझती हैं कि यह बिजनेस का हिस्सा है. नेहा ने बताया कि इससे महिलाओं की आज़ादी भी छिनती है.
एक्ट्रेस ने कहा कि 'ऐसे दिन होते हैं जब आप नहीं दिखना चाहते और इसलिए आप ब्रेक लेते हैं, जैसा मैंने हाल ही में किया. प्रासंगिक बने रहने के लिए आपको ये चीजें करनी होती हैं. दिखना जरूरी है आज के टाइम पे. जहां तक कोणों की बात है, तो यह अरुचिकर हो जाता है. एक महिला के रूप में, आप अपनी पसंद के मुताबिक कपड़े पहनने की आजादी भी खो देती हैं. जब आप लोगों की नजरों में होते हैं, तो आपको सावधान रहना पड़ता है क्योंकि कभी-कभी चीजें लाइन से बाहर हो जाती हैं.'
वहीं इसके दूसरे पहलू पर बात करते हुए नेहा ने कहा कि 'यह बिजनेस का हिस्सा है.जब आप उनसे (पैपराजी) बात करते हैं तो इसका दूसरा पहलू भी होता है. उनकी आजीविका इसी पर निर्भर करती है क्योंकि उन्हें इसके लिए भुगतान किया जाता है. वे इन वीडियो को लेकर अपना परिवार चला रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा- 'उन्हें एक तस्वीर के लिए पूरे दिन धूप में खड़े रहना पड़ता है पर ये मुश्किल लगता है. चीज़ों को देखने के हमेशा दो तरीके होते हैं. इसलिए, जब आप इस बारे में सोचते हैं, तो आपको पता चलता है कि आप एक परिवार का भी भरण-पोषण कर रहे हैं, और यह वाकई बेहद खूबसूरत है.'
ये भी देखें : Nikitin Dheer ने Dabang 2 से शेयर किया Salman Khan से जुड़ा एक किस्सा, सलमान के लिए लगे थे 50 बॉडीगार्ड्स