बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने गुरुवार को बिहार के भागलपुर जिले में अपने पिता अजीत शर्मा के समर्थन में एक विशाल रोड शो किया. कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा भागलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इस दौरान नेहा शर्मा और उनके पिता ने थार पर सवार होकर सोनवर्षा से नौगछिया तक चुनाव प्रचार किया.
उन्होंने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया. प्राचार के दौरान सड़कों पर समर्थकों के बीच भिड़ जमा हो गई. अजीत शर्मा फिलहाल भागलपुर सदर से विधायक हैं.और बार लोकसभा सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
रोड शो में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वाम दलों के गठबंधन वाले महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. बांका, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया के साथ-साथ भागलपुर बिहार की उन पांच सीटों में से एक है, जिस पर शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा. नतीजे 4 जून को घोषित होने वाली है.
इससे पहले ऐसी अटकलें थीं कि 2010 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली नेहा शर्मा राजनीति में आएंगी और लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. हालांकि, अजीत शर्मा ने अपनी बेटी के संभावित चुनावी पदार्पण के बारे में सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया और कहा कि वह अपनी फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी हैं.
ये भी देखिए: भांजी Arti Singh की शादी में पहुंचे मामा Govinda, क्या भांजे Krushna Abhishek को लगाएंगे गले?