पॉपुलर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने अपने नए गाने के जरिए धरना दे रहे पहलावनों का समर्थन करते नजर आईं हैं. इस नए गाने के साथ उन्होंने केन्द्र सरकार और नए संसद भवन में रखे गए सेंगोल पर भी निशाना साधा है. गाने को शेयर करते हुए नेहा ने ट्विटर पर लिखा, 'मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार!' नेहा का ये गाना अब तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें ये पहली बार नहीं है, नेहा इससे पहले भी अपने गानों से बीजेपी की सरकार पर निशाना साधती नजर आईं हैं.
नेहा ने अपने इस नए गानें में खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए सरकार की कई योजनाओं पर निशाना साधा है और उसे नाकाम बताया है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से कहा है कि जंतर-मंतर से पहलवानों को क्यों नहीं सुना जा रहा है. नेहा अपने चर्चित गाना यूपी में का बा से चर्चा में आईं थी. इसके अलावा कानपुर वाली घटना पर नेहा को उनके गाने के लिए पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया था.
ये भी देखिए: Sanjay Dutt ने अपनी मां Nargis को 94वीं जयंती पर किया याद, शेयर किया इमोशनल नोट