आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' (Laal Singh Chaddha) का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. बायकॉट के चलते ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नही कर पाई. 'बॉलीवुड हंगामा' की रिपोर्ट के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स और नेटफ्लिक्स के बीच ओटीटी पर रिलीज करने क बात हुई हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के मेकर्स ने 125 करोड़ रुपये में डील करने की बात रखी लेकिन नेटफ्लिक्स की डील 80 से 90 करोड़ रुपये तक बताई जा रही है. हालांकि इस डील को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म ओटीटी पर 8 हफ्ते बाद रिलीज होगी.
बता दें, 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' की रीमेक है. इसमें आमिर के साथ करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम रोल में नजर आए हैं.
आमिर खान की आखिरी फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' थी. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं.
ये भी देखें: Mike Tyson भूल गए थे 'Liger' में अपना रोल, बोले- मुझे नहीं पता फिल्म के बारें में