'बधाई दो' के सफलता का बाद अब राजकुमार राव अपनी पहली वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब' में नजर आने वाले हैं. नेटफ्लिक्स ने राजकुमार का फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है. दुलकर सलमान और आदर्श गौरव भी लीड रोल में नजर आएंगे. वही इसके साथ नेटफ्लिक्स ने दुलकर सलमान और आदर्श गौरव का भी लुक रिलीज किया है.
गंस एंड गुलाब्स की कहानी नब्बे के दौर में दिखायी जाएगी. राजकुमार का लुक में भी उसी दौर की झलक मिलती है. उनके नए लुक ने सोशल मीडिया पर पर धूम मचा दी है. बता दें इस सीरीज को द फैमिली मैन के क्रिएटर्स राज एंड डीके डायरेक्ट कर रहे हैं.
ये भी देखें - Priyanka Chopra ब्लैक ड्रैस में नजर आईं बेहद खूबसूरत, सामने आईं Rome फोटो शूट की तस्वीरें
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव के पास अनुभव सिन्हा की भीड़, नेटफ्लिक्स की "मोनिका ओ माय डार्लिंग", धर्मा प्रोडक्शन की "मिस्टर एंड मिसेज माही" और तेलुगु फिल्म हिट: द फर्स्ट केस का हिंदी रीमेक भी है.