टीवी स्टार देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) अपनी न्यू बॉर्न बेबी गर्ल को घर पर ले आए है. देबिना ने अपने इंस्टा हैंडल से बेबी के वेलकम और रूम की कुछ तस्वीरें शेयर की है. एक्ट्रेस की शेयर पोस्ट पर सजावट की झलकियां नजर आ रही हैं और कैप्शन में लिखा है, 'होम कमिंग विद माय लिटिल मिरेकल'.
बेबी का कमरा शानदार तरीके से सजा नजर आ रहा है. जिसे वाइट और पिंक कलर के बलून से डेकोरेट किया गया था. इस पर लिखा है 'वेलकम बेबी'. 11 नवंबर को, देबिना ने दूसरी बार बेटी को जन्म दिया है. इस खुशखबरी को गुरमीत ने शेयर करते हुए निजता की मांग की थी.
ये भी देखें : ELLE Beauty Awards 202: कार्तिक आर्यन संग पोज देती दिखीं Deepika Padukone, जान्हवी कपूर ने लूटी वाहवाही
इससे पहले देबिना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हॉस्पिटल की एक क्लिप शेयर की थी. किस तरह से प्रीमेच्योर बेबी होने के कारण डॉक्टरों की टीम बच्चे का इलाज कर रही थी. इसके साथ ही देबिना ने एक नोट लिखा और खुलासा किया कि उनका मिरेकल बेबी दुनिया में आने की जल्दी में था.