हर घर में देखे जाने वाले पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में सबकी फेवरेट दया बेन (Daya Ben) यानि कि दिशा वकानी (Disha Vakani) वापसी नहीं कर रही हैं. दिशा के शो में लौटने की खबर को शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने खारिज कर दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में ई-टाइम्स (E-times) को बताया कि- 'दया बेन की वापसी होगी, लेकिन दिशा वकानी की नहीं. दिशा के रिप्लेसमेंट के लिए ऑडिशन्स किए जा रहे हैं और अब इस किरदार को नई एक्ट्रेस करती नजर आएंगी.'
असित ने आगे कहा, 'हमने फिर और इंतजार करना चाहा क्योंकि दिशा का इस शो से लंबा नाता रहा है और हमारा भी उनके साथ अच्छा रिलेशनशिप है. वह परिवार की तरह हैं. हाल ही में उनका दूसरा बेबी हुआ है और वह अब वापस नहीं आ पाएंगी.'
असित ने बताया कि 'नई दया बेन के लिए ऑडिशन्स ज़ोरों पर चल रहे हैं और हम जल्द ही नई दया बेन को फाइनल कर लेंगे. ऑडियंस को नए करेक्टर के बारे में जल्द ही शो में पता चलेगा. हम अपने दर्शकों को अपडेट देते रहेंगे.'
दर्शकों को अब अपनी नई दया बेन का बेसब्री से इंतज़ार है. देखना दिलचस्प होगा कि नई दया बेन कौन होंगी और शो में कितना कमाल दिखाएंगी.
ये भी देखें :Anushka Sharma ने बेटी Vamika के लिए लिखा एक प्यारा सा नोट, शेयर की फोटो