साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipursh) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब हाल में ही मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. नए पोस्टर में भगवान हनुमान के लुक को रिवील किया गया है. खास बात ये है कि फिल्म का ये पोस्टर आज हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर फैंस को दिखाया गया है. पोस्टर को प्रभास ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
शेयर किए गए पोस्टर में एक्टर देवदत्त नाग के फर्स्ट लुक को हनुमान के रुप में दिखाया गया है, जिसमें देवदत्त ध्यान मुद्रा में बैठे हनुमान के रूप में नजर आ रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए प्रभास ने लिखा कि, 'राम के भक्त और रामकथा के प्राण... जय पवनपुत्र हनुमान!'
'आदिपुरुष' का निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं. फिल्म अपने रिलीज से पहले ही विवादो में घिर चुकी है. फिल्म में सैफ अली खान के रोल को लेकर लोग आपत्ती जता रहे थे, जिसमें सैफ को रावण के रुप में दिखाया गया है. फिल्म में प्रभास भगवान राम की, कृति सेनन माता जानकी की, सनी सिंह लक्ष्मण की और सैफ अली खान लंकेशपती रावण की भूमिका निभा रहे हैं. 'आदिपुरुष' को इस साल 16 जून को 3डी में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी देखिए: Shah Rukh Khan NMACC इवेंट में दिखे अपने देसी अंदाज में पान का लुत्फ उठाते, वीडियो वायरल