प्रभास (Prabhas) की अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) की रिलीज नजदीक आ रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब एक बार फिर मंगलवार को फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. जिसमें देवदत्त नागे (Devdatta Nage) नजर आ रहे हैं जो हनुमान का किरदार निभा रहे हैं.
प्रभास ने पोस्टर को अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा, 'मंगलमय हर भक्त होगा, जब आदिपुरुष का स्वागत होगा.' पोस्टर में देखा जा सकता है कि प्रभास जो फिल्म में भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं वो देवदत उर्फ़ हनुमान के पीठ पर खड़े धनुष बाड़ चला रहे हैं.
वहीं हनुमान को संकट मोचन का विराट रूप दिखाया है. बता दें, इस फिल्म में कृति सेनन मां सीता के किरदार में दिखाई देंगे. उनके अलावा सनी सिंह लक्ष्मण और सैफ अली खान रावण की भूमिका में हैं.
ये भी देखें : Bobby Deol के दोनों बेटे Aryman Deol और Dharam Deol करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू, खुद एक्टर ने किया खुलासा