तरुण डुडेजा (Tarun Dudeja) द्वारा निर्देशित फिल्म 'धक धक' (Dhak Dhak) का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है. इस पोस्टर में फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh ) , दीया मिर्जा (Dia Mirza), रत्ना पाठक शाह (Ratna Pathak Shah) और संजना सांघी (Sanjana Sanghi) लीड रोल में नजर आ रही है.
मेकर्स ने पोस्टर के साथ रिलीज डेट का खुलासा भी कर दिया है. ये फिल्म 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म की कहानी चार आम महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दिल्ली से खारदुंगला तक बाइक यात्रा पर निकलती हैं.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी है कि तापसी पन्नू की आउटसाइडर्स फिल्म्स और वायाकॉम 18 स्टूडियोज ने BLM पिक्चर्स के साथ मिलकर 'धक धक' का निर्माण किया है.
फातिमा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर साझा किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भावनाओं, रोमांच और खोज की एक असाधारण यात्रा के लिए 4 सामान्य महिलाएं एक साथ आ रही हैं.'
ये भी देखें: Nayanthara-Vignesh Shivan के बच्चों का पहला बर्थडे, कपल ने कहा- 'यह साल जीवन भर याद रहेगा'