वरुण धवन ( Varun Dhawan) और कृति सैनन ( Kriti Sanon) की अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसके बाद दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं. अब फिल्म के मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है, जो फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है. पोस्टर के जरिए कृति के किरदार को दर्शकों के सामने लाया गया है.
पोस्टर को वरुण और कृति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया है. पोस्टर में एक्ट्रेस अपने अलग अवतार में दिख रही हैं. जिसमें वे नीली आंखों के साथ छोटे बालों में नजर आ रही हैं. कृति के हाथ में एक इंजेक्शन है और वो मुस्कुराती हुई पोज दे रही हैं. पोस्टर को शेयर करते हुए कृति ने लिखा, 'मिलिए डॉ. अनिका से! भेड़िया की डॉक्टर! कृपया अपने जोखिम पर जाएं! 'भेड़िया' का ट्रेलर कल यानी 19 अक्टूबर को रिलीज होगा.'
Taapsee Pannu से पैपराजी ने कहा- 'आज चिल्लाना मत', एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
इससे पहले वरुण धवन के किरदार को भी हाल में ही पोस्टर के जरिए दिखाया गया था. जिसमें वे एक भयंकर वेयरवुल्फ के किरदार में नजर आए. फिल्म को अमर कौशिक निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म 25 नवंबर को रिलीज होने वाली है
बात वर्क फ्रंट की करें तो वरुण धवन इसके अलावा 'इक्कीस' और 'साकी' में दिखाई देंगे. वहीं कृति 'आदिपुरुष' में प्रभास और सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी.
ये भी देखें: Sam Bahadur: पहले शेड्यूल की शूटिंग हुई पूरी, Vicky Kaushal ने शेयर की वीडियो और तस्वीरें