अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabbu) स्टारर फिल्म 'औरों में कहां दम था' (Auron Mein Kahan DumTha) साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है. रोमांटिक-थ्रिलर का निर्देशन नीरज पांडे (Neeraj Pandey) ने किया है, जिन्हें 'ए वेडनसडे' (A Wednesday), 'स्पेशल 26' (Special 26), 'बेबी' (Baby) और 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (M.S Dhoni: The Untold Story) जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
पहले यह फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और अब रिलीज डेट को लेकर नई अपडेट सामने आई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक रोमांटिक थ्रिलर 'औरों में कहां दम था' इसी साल 5 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी'. हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं हुई है.
बता दें कि 'औरों में कहां दम था' में अजय और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई माजरेकर भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म के जरिए नीरज और अजय पहली बार एक साथ कोलेब्रेशन कर रहे हैं. 'औरों में कहां दम था' में अजय और तब्बू के अलावा जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई माजरेकर भी अहम भूमिकाओं में हैं.
अजय और तब्बू इससे पहले कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं. दोनों को आखिरी बार 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'दृश्यम 2' में एक साथ देखा गया था. जो उनकी 2015 में रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल थी.
ये भी देखें : एक्टर बनने से पहले शैम्पू से अनजान थे Aamir Khan, हर चीज के लिए साबुन का करते थे इस्तेमाल