कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विजय सेतुपति (Vijay Setupati) की फिल्म 'मैरी क्रिसमस' (Merry Christmas) की रिलीज डेट आखिरकार फिर से तय हो गई है. यह फिल्म अब अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
टिप्सफिल्म ने अपने इंस्टा हैंडल से फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'इंतजार लगभग खत्म हो गया है! 12 जनवरी 2024 को 'मैरी क्रिसमस' आपकी सर्दियों को और भी इंज्यॉइंग बनाएगी.'
बता दें, मेकर्स इस फिल्म को क्रिसमस के आसपास रिलीज़ करना चाहते थे. लेकिन अन्य फिल्मों के साथ टकराव से बचने के लिए फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया.
रिलीज की तारीख के साथ कैटरीना और विजय का एक नया पोस्टर जारी किया गया. इसमें दिखाया गया है कि कैटरीना एक रेस्तरां में बैठी हैं और विजय दूसरी टेबल से उन पर नजर रख रहे हैं.
ये भी देखें : Bigg Boss 17 : Ankita Lokhande का हुआ प्रेगनेंसी टेस्ट, रिजल्ट का कर रही हैं इंतजार