एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सैनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) का गाना 'मेरे सवाल का' (Mere Sawaal Ka) रिलीज हो गया है. गाने में कार्तिक और कृति की केमिस्ट्री लोगों को अपना दीवाना बना रही है. गाना की शूटिंग दिल्ली में हुई है, जिसे श्लोका लाल ने लिखा और प्रीतम ने गाया है. गाने में कार्तिक और कृति को एक- दूसरे के प्यार में डूबे दिखाया गया है. गाने में दिल्ली की खूबसूरत लोकेशन ने चार चांद लगा दिए है.
'शहजादा' का निर्देशन रोहित धवन ने किया है. फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर मुख्य रोल में नजर आएंगे. यह अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमूलू' का हिंदी रीमेक है. पहले फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने इसे अब 17 फरवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है.
ये भी देखिए: Tiger Shroff ने Akshay Kumar के साथ 'Selfiee' का गाना 'मैं खिलाड़ी' को किया रिक्रिएट, वीडियो वायरल