आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kpoor) की 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले फिल्म का एक और गाना रिलीज कर दिया गया है 'तेरे हवाले'.
'तेरे हवाले' को अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने गाया है. इस खूबसूरत गीत को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है तो वहीं इस गाने का संगीत प्रीतम ने तैयार किया गया है. आमिर की यह फिल्म 11 अगस्त को अक्षय कुमार-स्टारर 'रक्षा बंधन' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित लाल सिंह चड्ढा में करीना कपूर खान, मोना सिंह और नागा चैतन्य भी हैं.
करीना कपूर तीसरी बार आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर कर रहीं है. इससे पहले दोनों 'थ्री ईडियट्स' और 'तलाश' में नजर आ चुके है. वहीं नागा चैतन्य का इस फिल्म से पहला बॉलीवुड डेब्यू होगा.
यह भी देखें: Kajol का प्री बर्थडे सेलिब्रेशन, देखिए तस्वीरें