दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का फ्लैट उनकी मौत के बाद तीन साल से खाली पड़ा था. लेकिन अब NRI मालिक को फ्लैट के लिए किराएदार मिल गया है. मुंबई स्थित उस फ्लैट में सुशांत सिंह 14 जून, 2020 को मृत पाए गए थे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में रियल एस्टेट ब्रोकर रफीक मर्चेंट ने कहा है कि कुछ महीने पहले फ्लैट के मालिक ने उनसे संपर्क किया था. अब हमें किरायेदार मिल गया है. हम चीजों को अंतिम रूप देने के लिए परिवार के साथ बातचीत कर रहे हैं.
रफीक ने आगे बताया कि फ्लैट का किराया 5 लाख रुपये प्रति माह होगा. मालिकों को 30 लाख रुपये की सुरक्षा राशि भी मिलेगी, जो छह महीने के किराए के बराबर है. अब मालिक किसी फिल्म सेलेब्रिटी को फ्लैट किराए पर नहीं देना चाहते, चाहे वह कोई भी हो या कितना भी बड़ा क्यों न हो. उनका साफ कहना है कि वह फ्लैट किसी कॉर्पोरेट व्यक्ति को सौंपना चाहते हैं.
फिलहाल, अब एक फैमिली को फ्लैट जल्द दे दिया जाएगा. रफीक ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, 'लोग इस फ्लैट में जाने से डरते हैं. जब संभावित किरायेदारों को पता चलेगा कि यह वही अपार्टमेंट है जहां उनकी मृत्यु हुई थी, तो वे फ्लैट का दौरा भी नहीं करेंगे. हालांकि अब थोड़े बहुत लोग फ्लैट देखने आने लगे हैं क्योंकि उनकी मौत की खबर अब पुरानी हो गई है. इसके बावजूद डील फाइनल नहीं हो रही है.
मालिक भी किराए में कोई कमी नहीं कर रहा है. अगर वह करता है, तो इसे जल्दी बेच दिया जाएगा. चूंकि वह इसे बाजार मूल्य पर बेच रहा है, किरायेदार उसी क्षेत्र में समान आकार के कुछ अन्य फ्लैट खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि यह विवाद के सामान के बिना आएगा जिससे यह फ्लैट जुड़ा हुआ.'
ये भी देखें: Sonu Sood ने बनाई चलती ट्रेन के गेट पर बैठ कर वीडियो, रेलवे ने लगाई एक्टर की क्लास