हाल ही में शादी के बंधन में बंधी बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) ने अपनी पहली रसोई की झलक शेयर की. एक्ट्रेस ने अपनी पहली रसोई की रस्म में सूजी का हलवा बनाया जिसकी तस्वीर अपने इंस्टा हैन्डल पर शेयर की.
एक्ट्रेस ने पहली तस्वीर पर लिखा, 'मेरी पहली रसोई.' दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी दादी के पास बैठी हैं जिसके कैप्शन में कृति ने लिखा, 'दादी की मंजूरी.' तीसरी तस्वीर में कृति हलवा सर्व करती नजर आ रही हैं. लंबे समय से डेटिंग करने के बाद बीते 15 मार्च को बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और कृति शादी के बंधन में बंधे.
दोनों ने अपनी शादी की खूबसूरत तस्वीरें अपने-अपने सोशल मीडिया पर शेयर की. जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड सेलेब्स समेत उनके फैंस ने उन्हें बधाई दी. कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट ने 2018 की फिल्म 'वीरे की वेडिंग' में साथ काम किया था.
उन्होंने कॉमेडी फिल्म 'पागलपंती' में भी स्क्रीन स्पेस शेयर किया, जो 2019 में रिलीज़ हुई. कृति ने बेजॉय नांबियार की 'तैश' में पुलकित सम्राट के साथ काम किया है.
ये भी देखें - SS Rajamouli ने दी महेश बाबू संग अपनी नई फिल्म से जुड़ी जानकारी, जापान की जनता से किया ये वादा