Nick Jonas And Malti: फेमस अमेरिकी सिंगर निक जोनस और ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अक्सर अपने बिजी शेड्यूल के बीच बेटी मालती के साथ टाइम बिताना नहीं भूलते हैं. हाल ही में निक ने बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) के साथ बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में निक ने क्यूट बेबी मालती को गोद में लिया है. इस फोटो को देख फैन्स भी अपना दिल हार बैठे.फैन्स का कहना है कि मालती एकदम निक जोनस की कार्बन कॉपी लग रही हैं तो किसी ने निक को उसके अंकल जैसा बताया. तो किसी ने निक के लिए प्यार बरसाया.
बीते कुछ दिनों पहले पॉडकास्ट चैनल 'आर्मचेयर एक्सपर्ट' को दिए इंटरव्यू में निक जोनस ने बताया था कि वह और प्रियंका किस तरह मालती की बाइबल के सिद्धांतों और हिंदू धर्म के अनुसार परवरिश कर रहे हैं. निक ने कहा था कि उनका और प्रियंका का अलग धर्म से होना कभी रिश्ते में आड़े नहीं आया. बल्कि प्रियंका से शादी करने के बाद वह हिंदू धर्म को और जानने व समझने लगे हैं.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जनवरी 2022 में सरोगेसी से मालती के पैरेंट्स बने थे. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर, 2018 को जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी की थी. प्रियंका के बाद अब उनकी छोटी बहन परिणीति चोपड़ा भी जल्द ही शादी करने जा रही हैं.