एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) हाल ही में भारत से अमेरिका लौटी हैं. ऐसे में अमेरिका पहुंचते ही प्रियंका अपने पति और हॉलीवुड सुपरस्टार निक जोनास (Nick Jonas) के साथ फुरसत के पल बिताती नजर आईं. प्रियंका ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'वेगास नाइट विद बेबी'.
एक्ट्रेस की ये लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 3 साल बाद भारत लौटी प्रियंका चोपड़ा वापस अमेरिका पहुंच गई हैं. इस दौरान प्रियंका ने अपने पति निक जोनस के भाई केविन जोनस और जो जोनस के म्यूजिक कॉन्सर्ट में शिरकत की. अमेरिका के लास वेगास में हुए इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में प्रियंका और निक रोमांटिक नजर आए.
ये भी देखें : Akshay Kumar तंग आ चुके हैं इस नाम से, कहा- पासपोर्ट जल्द आ जाएगा
दरअसल, कॉन्सर्ट से पहले प्रियंका ने अपने इंस्टा हैंडल पर तस्वीरें शेयर की है. प्रियंका का सोलो इंडिया ट्रिप काफी शानदार रहा. 3 साल के लंबे वक्त के बाद भारत वापसी प्रियंका के लिए बेहद खास रही. इस दौरान प्रियंका ने भारत के अलग-अलग शहरों में भी घूमा. यूनिसेफ की इंटरनेशनल गुडविल एंबेसडर प्रियंका चोपड़ा ने लखनऊ के लालपुर में आंगनबाडी के बच्चों से मुलाकात कर खूब सुर्खियां बटोरी.