Nick Jonas-Priyanka Chopra Romantic Photos: सिंगर और एक्टर निक जोनास ने जुलाई में पत्नी प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती मैरी के साथ अपने बेहतरीन पलों की एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की.
वो अपने परिवार के साथ समुद्र किनारे और रेस्तरां में अच्छा समय बिताते नजर आ रहे हैं. उनके पोस्ट में प्रियंका के 41वें जन्मदिन की तस्वीरें भी हैं. तस्वीरों की एक सीरीज शेयर करते हुए निक ने कहा कि 'जुलाई एक फिल्म जैसा था'
प्रियंका ने भी हाल ही में बेटी मालती के साथ दो प्यारी तस्वीरें शेयर कीं. इनमें वह यूएस की सड़कों पर खड़ी होकर बेटी मालती को सुपरमून दिखा रही हैं. इस दौरान दोनों व्हाइट आउटफिट में काफी सुंदर लग रही हैं. फोटोज शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, 'सुपरमून को देख रही हूं.'
सोशल मीडिया पर निक और प्रियंका की यह शानदार तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं, इन पर फैंस लगातार अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
प्रियंका और निक 1 दिसंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधे थे. कपल ने जनवरी 2022 में सरोगेसी के जरिए एक बेटी मालती मैरी का स्वागत किया.
ये भी देखें : Ayushmann Khurrana ने की Karan Johar की फिल्म 'RRKPK'की तारीफ, 'ये काफी मजेदार है'