अपने फैंस के बीच सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के 40वें बर्थडे सेलिब्रेशन की एक अनसीन तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस तस्वीर को प्रियंका के पति निक जोनस (Nick Jonas) ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर शेयर की हैं. इस रोमांटिक तस्वीर में निक ने प्रियंका को पीछे से हग किया हुआ हैं और प्रियंका को उपनाम देते हुए पोस्ट पर लिखा 'लेडी इन रेड'.
तस्वीर में प्रियंका को तस्वीर में ऑफ-शोल्डर ड्रेस में अपने कर्व्स को फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है. निक जोनास ने पिंक कलर का जम्प सूट पहना हुआ है. इस तस्वीर पर प्रियंका और निक के फैंस उन पर प्यार लुटा रहें हैं.
हाल ही में प्रियंका पोलैंड के एक्सपो सेंटर में रिफ्यूजी बच्चों से मिलने पहुंची थी. इस दौरान एक्ट्रेस ने बच्चों के साथ पेंटिंग्स बनाई. प्रियंका साल 2016 से ग्लोबल यूनिसेफ गुडविल की एंबेसडर हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका के पास काफी प्रोजेक्ट्स है जिसमें वह अभी बिजी है. उनके पास वेब सीरीज़ 'सिटाडेल', फ़िल्में 'एंडिंग थिंग्स और इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी', और बॉलीवुड की फ़िल्म 'जी ले जरा' है.
यह भी देखें: 'Laal Singh Chaddha' पर अब Kangana Ranaut ने Aamir पर कसा तंज, एक्टर को बताया मास्टरमाइंड