फेमस सिंगर निक जोनस ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कई फोटोज शेयर की है. इन फोटोज के साथ उनके 31 वें जन्मदिन सहित ये सितंबर महीना कैसा बीता, इसकी एक झलक दिखाई है.
निक ने रविवार को तस्वीरें जो पोस्ट की, उसमें जोनस ब्रदर्स के म्यूजिक कॉन्सर्ट, उनके 31वें बर्थडे और पत्नी प्रियंका चोपड़ा , बेटी मालती मैरी के साथ फैमिली टाइम के खास पल शामिल हैं. इस पोस्ट पर निक ने कैप्शन में लिखा, 'सितंबर'.
इस पोस्ट में एक्टर एडम सैंडलर (Adam Sandler) और सिमू लियू (Simu Liu) की गर्लफ्रेंड एलीसन सू (Allison Hsu) के साथ निक और प्रियंका दिखें. वहीं प्रियंका ने रिएक्शन देते हुए स्टोरी पर लिखा, 'मुझे ये भी नहीं पता कि मैं क्या बोल रही हूं'.
निक ने इन फोटोज के अलावा और भी कई फोटोज शेयर की हैं जिनमें उनकी बेटी मालती की एक क्यूट फोटो भी शामिल है, जिस पर फैंस काफी प्यार लुटा रहे हैं. फैंस मालती की इस फोटो पर क्यूट कमेंट्स भी कर रहे हैं.