दिवाली के मौके पर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) को लॉस एंजेलिस के एक होटल में स्पॉट किया गया है. जिसकी कुछ तस्वीर एक फैन पेज ने शेयर की है. फोटो में कपल के साथ प्रिंयका की मां मधु चोपड़ा भी नजर आई. निक मां मधु के हाथों में हाथ डाले रेस्तरां से बाहर आते दिख रहे हैं.
तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा को व्हाइट सूट में देखा गया तो वहीं निक, ब्लैक कलर की जैकेट और मैचिंग पैंट में नजर आए. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इस पोस्ट पर खूब कमेंट किए गए.
बता दें बेटी मालती मैरी के आने के बाद प्रियंका और निक की ये पहली दिवाली हैं. एक्ट्रेस ने मदर्स डे पर अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर की थी. एक्ट्रेस अपनी बेटी की झलक को फैंस को शेयर करती रहती हैं.
प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स 'इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी' और रूसो ब्रदर्स की सीरीज 'सिटाडेल' में नजर आएंगी. इसके अलावा वो फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में भी दिखेंगी जिसमें आलिया भट्ट और कटरीना कैफ की भी मुख्य भूमिका होगी.
ये भी देखें: 'Drishyam 2' Diwali Offer :अजय देवगन की फिल्म के लिए मेकर्स ने रखा खास ऑफर, देखिए क्या दिया दिवाली गिफ्ट?