अनिल कपूर (Anil Kapoor) आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kaur) और शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala) अपनी वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' (Night Manager) सीज़न 2 की रिलीज़ के लिए तैयारी कर रहे हैं. जिसका प्रीमियर डिज़्नी हॉट स्टार पर 30 जून को होगा.
इस मचअवेटेड सीरीज़ की रिलीज़ से पहले, 'द नाइट मैनेजर' 2 की टीम मुंबई की एक एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुई. वहीं कॉन्फ्रेंस से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें शोभिता,अनिल के साथ पोज़ दे रही हैं और इस दौरान पैपराजी उन्हें 'नाइस जोड़ी' कहकर टीस करती है. जिसके बाद यह सुनते ही शोभिता शर्मा जाती हैं और अपनी हंसी कण्ट्रोल नहीं कर पाती हैं.
इसके अलावा बीते बुधवार की शाम को, अनिल के घर पर 'द नाइट मैनेजर' 2 की टीम को एक साथ मिलकर अच्छा समय बिताते देखा गया. अनिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ शानदार ग्रुप तस्वीरें शेयर की है. जिसमें 'द नाइट मैनेजर' 2 की टीम एक्टर की बालकनी में पोज़ दे रही है.
बता दें, 'द नाइट मैनेजर' वेब सीरीज का फर्स्ट पार्ट 4-एपिसोड का था, जो फरवरी 2023 में रिलीज़ हुई थी. 'द नाइट मैनेजर' ब्रिटिश सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का रीमेक है जो साल 2016 में आई थी.
ये भी देखें : Screening Of Satyaprem Ki Katha : लंबे समय के बाद एक साथ दिखे Kiara Advani और Sidharth Malhotra