Nikhil Patel On Dalljiet Kaur: एक्ट्रेस दलजीत कौर पिछले कुछ दिनों से पति निखिल पटेल से शादी टूटने की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. अब हाल ही में खबर आ रही है कि निखिल ने दलजीत को कानूनी नोटिस भेजा है.निखिल के नोटिस के मुताबिक दलजीत कौर के लगाए गए आरोप गलत हैं.
ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में निखिल ने कहा,'दुनिया के एक सामान्य नागरिक के रूप में, मुझे ये बात परेशान कर रही है कि भारत और विश्व स्तर पर ऑनलाइन सुरक्षा कानूनों में इतनी सारी कमियां हैं. अक्सर लोग इसी बात का फायदा उठाते हैं और फेम हासिल करने के लिए कुछ भी पोस्ट करते रहते हैं. लोगों की सहमति के बिना उनकी तस्वीरें और वीडियो फुटेज शेयर करना, खासकर बच्चों के, जो समाज में हमेशा एक कमजोर पक्ष होते हैं और जिन्हें हमेशा कानून की सुरक्षा की जरूरत होती है, लापरवाही का मामला है.'
निखिल ने यह भी कहा कि अगर दलजीत की टीम जून में उनका बचा हुआ सामान लेने केन्या नहीं आएगी तो वह उन चीजों को दान कर देंगे क्योंकि वह उन चीजों को अपने पास नहीं रखना चाहते हैं. इतना ही नहीं, निखिल ने ये भी कहा कि वह कई बार इस बारे में दलजीत से बात कर चुके हैं.
निखिल के मुताबिक, उनकी लीगल टीम यह साफ कर चुकी है कि वे आगे से किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेंगे और अगर दलजीत ने अपनी गैरकानूनी हरकतें जारी रखीं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करेंगे.
ये भी देखें : Khatron Ke Khiladi 14 : स्टंट रियलिटी शो शुरू होने से पहले बाहर हुआ ये कंटेस्टेंट?