'चेन्नई एक्सप्रेस' (Chennai Express) और 'दबंग 2' (Dabang 2) जैसी फिल्मों में नेगेटिव रोल के लिए जाने जाते निकितिन धीर (Nikitin Dheer) ने हाल ही में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की. उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन को बताया कि कैसे 'दबंग' 2 क्लाइमेक्स सीन शूट के दौरान इतनी भीड़ जमा हो गई थी, की 50 बॉडीगार्ड्स भी उन्हें संभाल नहीं पा रहे थें.
निकितिन ने कहा, 'जब हम 'दबंग' की शूटिंग कर रहे थे उस दिन संडे था और हम क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग कर रहे थे.' उन्होंने आगे कहा, 'पता नहीं गांववालों को कहां से पता चल गया कि सलमान वहां हैं. जिसके बाद सलमान वहां करीब 50 बॉडीगार्ड्स के साथ आए, क्या आप यकीन करेंगे कि वो 50 बॉडीगार्ड्स भी भीड़ को संभालने और सलमान को घेरने के लिए काफी नहीं थे? हम एक्टर्स भी उनकी सुरक्षा में उनके साथ शामिल हो गए.'
सिर्फ इतना ही नहीं निकितिन ने आगे कहा, 'अगले दिन उनके लिए कारें दोगुनी करनी पड़ीं क्योंकि वह स्टार पावर है. वह बस लोगों से रास्ता देने के लिए कहते रहें और उनका ऐसा करना फैंस के प्रति प्यार है कोई भी पैसा उन्हें नहीं खरीद सकता.'
ये भी देखें : Tanishaa Mukerji अन्य स्टार्स से तो क्या अपनी बहन Kajol से भी नहीं करती अपनी तुलना,करियर को दिया धन्यवाद