आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोमवार को मेट गाला 2024 में अपनी अपीरियन्स दर्ज कराकर इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. हालांकि, वह इस इवेंट में अपीरियन्स देने वाली एकमात्र भारतीय एक्ट्रेस नहीं थीं. उनके अलावा किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' में नजर आईं 17 साल की एक्ट्रेस नितांशी गोयल उर्फ़ फूल का भी मेट गाला में डेब्यू देखने को मिला. हालांकि एक्ट्रेस का डेब्यू वहां उनकी प्रेजेंस से नहीं बल्कि एक फोटोशॉप पोस्ट हुआ है.
दरअसल हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लापाता लेडीज' के प्रमोशन को और खास बनाने के लिए आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक फनी पोस्ट शेयर किया. जिसमें नितांशी 2024 मेट गाला के कार्पेट पर नजर आ रही हैं. शेयर किए गए पोस्ट में एक्ट्रेस नार्मल लाल साड़ी, कंधे पर मैरून कलर का शॉल और माथे पर मैचिंग बिंदी लगाए हुए अपने किरदार में नजर आईं.
वहीं आमिर खान प्रोडक्शंस ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'समय के बगीचे में खिलता हमारा फूल.' बता दें कि फिल्म में एक्ट्रेस ने फूल नाम का किरदार निभाया है. वहीं इस बार 2024 मेट गाला की थीम 'टाइम्स ऑफ़ गार्डन' है. अब भले ही नितांशी ने रियल में डेब्यू न किया हो फिर भी उनके फैंस इस फनी डेब्यू पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं.
सिनेमाघरों में 1 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. फिल्म में दो दुल्हनों के बदल जाने की कहानी है. जिसे रवि किशन एक पुलिस अधिकारी के तौर पर बदली हुई दुल्हनों का सही पता लगाते हैं. हालांकि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के बाद फिल्म को और भी तारीफें मिली है.
ये भी देखें : Kareena Kapoor और Shahid के ब्रेक-अप का 'जब वी मेट' की शूटिंग पर नहीं पड़ा था कोई असर: इम्तियाज अली