एक्टर नितेश पांडे (Nitesh Panday) के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में है. हार्ट अटैक से हुई मौत का विश्वास कर पाना अभी भी कई सेलेब्स और फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है. चलिए एक नजर डालते हैं एक्टर की पर्सनल लाइफ पर.
पर्सनल लाइफ पर पड़ा असर
उत्तराखंड के खूबसूरत शहर नैनीताल के रहने वाले एक्टर नितेश ने अपने 25 साल फिल्म इंडस्ट्री को दिया. इस बीच शायद ज्यादा बिजी रहने का असर उनकी पर्सनल लाइफ पर पड़ा. दरअसल एक्टर ने दो शादियां की थीं.
असफल रही पहली शादी
पहली शादी 1998 में फेमस एक्ट्रेस अश्विनी कालसेकर के साथ की थी. हालाँकि, कुछ महीनों के बाद दोनों के बीच दरार आ गईं और 2002 में वे अलग हो गए. तलाक के बाद अश्विनी कालसेकर ने एक फेमस एक्टर मुरली शर्मा के प्यार में घिर गईं.
फिर हुआ प्यार
वहीं नितेश पांडे भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए. उन्हें भी टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से प्यार हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो नितेश और अर्पिता टीवी शो 'जुस्तजू' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे. कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, कपल ने 2003 में शादी कर ली थी.
नहीं मिला बच्चों का सुख
खबरों की मानें तो नितेश पांडे की पहली पत्नी अश्विनी कलसेकर या दूसरी पत्नी अर्पिता पांडे से कोई संतान नहीं थी. नितेश हमेशा अपने निजी जीवन को मीडिया और लाइमलाइट की पहुंच से मीलों दूर रखना पसंद करते थे. नीतेश एक साधारण जीवन जीते थे, क्योंकि आसानी से उन्हें सेलिब्रिटी पार्टियों या कार्यक्रमों में नहीं देखा जाता था.
ये भी देखें: 'Anupama' सीरियल फेम Nitesh Panday का हार्ट अटैक के चलते हुआ निधन