Nitesh Pandey Death: टीवी सीरीयल 'अनुपमा' में धीरज कपूर के किरदार में नजर आने वाले एक्टर नितेश पांडे का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर को इगतपुरी में शूटिंग के दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.
एक्टर का जन्म 17 जनवरी 1973 को नैनीताल, उत्तराखंड में हुआ था. नितेश ने 1990 में एक थिएटर कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और कई फेमस नाटकों में काम किया. 1995 में उन्होंने 'तेजस' सीरियल से टेलीविजन पर डेब्यू किया. वह कई टेलीविज़न शो साया, मंज़िलें अपनी अपनी, जुस्तजू, हम लड़कियां, एक रिश्ता पार्टनरशिप का में नजर आए.
नितेश एक इंडिपेंडेंट प्रोडक्शन हाउस – 'ड्रीम कैसल प्रोडक्शंस' ( Dream Castle Productions) भी चलाते थे, जो रेडियो शो का निर्माण करता था. पांडे ने सुधा चंद्रन के साथ आस्था और मिसाल पाव जैसे थिएटर शो किए. 'खोसला का घोसला' से एक्टर ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा.
नितेश कई हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में काम कर चुके हैं. फिल्म 'ओम शांति ओम' में उन्होंने शाहरुख खान के असिस्टेंट का रोल निभाया था. वे 'बधाई दो', 'रंगून', 'हंटर', 'दबंग 2', 'बाजी', 'मेरे यार की शादी है' और 'मदारी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
बात अगर टीवी शोज की करें तो उन्होंने 'साया', 'अस्तित्व', 'एक प्रेम कहानी', 'हम लड़कियां', 'इंडियावाली मां', 'हीरो- गायब मोड ऑनस में अपने उम्दा काम से सभी का दिल जीता था.
ANI के मुताबिक, नितेश पांडे महाराष्ट्र के नासिक शहर स्थित इगतपुरी में एक होटल में मृत पाए गए. मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है. पुलिस की एक टीम होटल में मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
ये भी देखें: Cannes Film Festival 2023: Richa Chadha ने फिर दिया बयान, कहा- कृपया कोई भी बकवास मत करो