Nitin Desai Suicide: बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अब हमारे बीच नहीं रहे. नितिन ने बुधवार की सुबह अपने स्टूडियो में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. 58 साल के नितिन देसाई कर्जत में अपने एन डी स्टूडियो में मृत पाए गए हैं. खबरों के मुताबिक उनके मैनेजर ने बताया कि रात करीब 3 बजे उन्होंने खुदकुशी कर ली, वो ज्यादातर वक्त स्टूडियो में ही बिताते थे.
नितिन देसाई ने 1987 में टीवी शो 'तमस’ से अपना करियर शुरू किया था. वह 13 दिन और 13 रात उसी सेट पर रहे थे. नितिन देसाई ने हम दिल दे चुके सनम, लगान, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों का सेट डिजाइन किया था. उन्हें चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था. आखिरी बार उन्होंने पानीपत फिल्म के लिए काम किया था.
दैनिक भास्कर के मुताबिक मई में एक एडवर्टाइजिंग एजेंसी ने देसाई पर 51.7 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. एजेंसी ने कहा था कि 3 महीने तक काम करवाने के बावजूद देसाई ने पैसा नहीं दिया था. हालांकि, नितिन देसाई ने इन आरोपों का खंडन किया था. उन्होंने कहा था कि एजेंसी पहले भी उन पर इस तरह के आरोप लगा चुकी है.
ये भी देखें : Nick Jonas ने Priyanka Chopra और Malti Marie के साथ जुलाई के बेहतरीन पलों की दिखाई झलक