बॉलीवुड के आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) के सुसाइड मामले में उनकी वाइफ नेहा ने खालापुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने ये शिकायत एडलवाईज ग्रुप और ECL फाइनेंस कंपनी के अधिकारी समेत पांच लोगों के खिलाफ थाने में लिखित रुप से की है. बात दें कि 58 साल के नितिन देसाई ने 2 अगस्त को अपने एनडी स्टूडियो में फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी थी.
डायरेक्टर की वाइफ ने शिकायत में कहा है कि उनके पति ने मानसिक परेशानी की वजह से सुसाइड किया है. ईसीएल फाइनेंस कंपनी और एडलवाईज कंपनी के अधिकारियों ने उनके पति को लोन को लेकर बार-बार परेशान किया. इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आईपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 34 (सामान्य इरादा) के तहत एफआईआर दर्ज किया है.
पुलिस को नितिन देसाई द्वारा सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए 11 ऑडियो क्लिप मिले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड से पहले रिकॉर्ड किए गए 11 ऑडियो क्लिप में उन लोगों के भी नाम हैं, जो आर्ट डायरेक्टर को परेशान कर रहे थे. पुलिस ने ऑडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वो 252 करोड़ रुपये का लोन डिफॉल्ट कर गए थे. वहीं पिछले हफ़्ते ही कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल ने उनकी कंपनी के ख़िलाफ़ दायर दिवालिया याचिका को मंज़ूरी दी थी. नितिन की कंपनी एनडीज़ आर्ट वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड ने ईसीएल फिनांस नाम की एक कंपनी से 185 करोड़ रुपये के दो कर्ज लिए थे. ये लोन 2016 और 2018 में लिए गए थे. जनवरी, 2020 से इन कर्जों के भुगतान में दिक्कतें आने लगी थीं.
नितिन 'हम दिल दे चुके सनम', 'लगान', 'जोधा अकबर' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी कामयाब फ़िल्मों की भव्य सेट डिजाइनिंग के लिए जाने जाते हैं. अपने 30 साल के फिल्मी करियर में उन्होंने विधु विनोद चोपड़ा, संजय लीला भंसाली, राज कुमार हिरानी और आशुतोष गोवारिकर जैसे नामचीन निर्देशकों के साथ काम किया था.
ये भी देखिए: Salman Khan भाई Arbaaz Khan की बर्थडे पार्टी में ग्रे-गुलाबी आउटफिट पहने आए नजर, फैंस ने कहा- बार्बी लुक