टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) को नया टप्पू मिल गया है. दरअसल हाल में ही शो के निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumarr Modi) ने नए टप्पू नीतीश फलूनी (Nitish Bhaluni) के नाम की घोषणा की है. यह तिसरी बार है जब कोई एक्टर टप्पू का किरदार निभाएगा. इससे पहले राज अनादकट और भव्या गांधी टप्पू का किरदार निभा चुके हैं.
नीतीश इससे पहले शो मेरी डोली मेरे आंगन में नजर आ चुके हैं. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नीतीश के करियर का टर्निंग प्वांइट माना जा रहा है. मुंबई में जन्में नीतीश अभी 23 साल के हैं और उनका टीवी करियर भी काफी छोटा रहा है. नीतीश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इस पॉपुलर शो को चलते हुए 14 साल हो चुके हैं.
ये भी देखिए: Rakhi Sawant ने आदिल के खिलाफ घरेलू हिंसा मामले में न्याय मिलने की जताई उम्मीद, कहा- 'मैं पीड़ित हूं'