एक्ट्रेस काजोल (Kajol) और उनकी बेटी न्यासा देवगन (Nyasa Devgn) नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर गाला इवेंट के दूसरे दिन पहुंची. जहां रेड कार्पेट पर उनकी मुलाकात दिग्गज एक्ट्रेस रेखा से हुईं.
इस दौरान तीनों ने पैपराजी को पोज़ दिया और मां बेटी की इस जोड़ी ने रेखा को पूरे गर्मजोशी से गले लगाया. इवेंट के लिए काजोल आइवरी स्टेटमेंट ड्रेस में पहुंची जिसमें बेहद प्यारी एम्ब्रायडरी हुई थी. वहीं न्यासा ने सिल्वर कलर के ड्रेस के साथ हेड एक्सेसरीज पेयर किया था.
बात करें रेखा की तो वह हमेशा की तरह कांजीवरम साड़ी में नजर आईं. इस दौरान रेखा ने नीता अंबानी के साथ अलग से पोज भी दिए. इसके आलावा कार्पेट पर आलिया भट्ट, तमन्ना भाटिया, विक्की कौशल नजर आए. वहीं जहां ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग इवेंट में शिरकत की वहीं उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी संग नजर आईं.
उनके आलावा करीना कपूर ने अपने पति सैफ अली संग पोज़ दिए. वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन संग पहुंची थी. वहीं हमेशा की तरह श्वेत बच्चन अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा संग नजर आईं.
इसके अलावा सोनम कपूर जहां कल्चर के पहले दिन अपने पति आनंद संग नजर आईं थी वहीं सेकंड डे सोनम अपने भाई हर्ष वर्धन कपूर संग दिखाई दी.
ये भी देखें : Happy Birthday Ajay Devgan: एक्टर ने डायरेक्ट और निर्माता बनने के सफर में निभाए कई जबरदस्त किरदार