मुंबई में बीते शुक्रवार को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (Nita Mukesh Ambani Cultural Centre, NMACC) की ग्रैंड ओपनिंग थी. जहां दुनियाभर के सेलेब्स ने हिस्सा लिया. गेस्ट लिस्ट में, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, बिज़नेस, राजनीति समेत कई क्षेत्र से जुड़े मशहूर लोग शामिल थे. तो चलिए देखते है कुछ सेलेब्स की एक झलक
प्रियंका चोपड़ा जोनस अपने हैसबेंड निक जोनस (Priyanka Chopra Jonas - Nick Jonas)के साथ दिखीं, दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह (Deepika Padukone - Ranveer Singh) और कियारा -सिद्धार्थ (Kiara-Sidharth) भी बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखें, वहीं सलमान खान (Salman Khan) ने शाहरुख (Shahrukh Khan ) के परिवार के साथ पोज दिए तो सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) , विद्या बालन (Vidya Balan), ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) , करीना-सैफ (Kareena-Saif Ali Kahan), करिश्मा (Karishma) , रजनीकांत (Rajnikanth) , आमिर खान (Amir Khan), अनुपम खेर (Anupam Kher), करण जौहर (karan Johar) , बुमराह (Bumrah), जावेद अख्तर- शबाना आजमी (Jawed Akhtar-Shabana Azmi) और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के अलावा मुकेश अंबानी के दोनों बेटे अनंत और आकाश अपनी पत्नी के साथ पोज देते नजर आए.
ये भी देखें: Shah Rukh Khan के परिवार में शामिल हुए Salman Khan, NMACC में गौरी, आर्यन और सुहाना संग दिए पोज़