चर्चित बॉलीवुड पर्सनालिटी नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने नारीवाद पर अपनी राय रखी. हाल ही में 'द रणवीर शो' में नोरा ने कहा कि फेमिनिज्म ने अधिकतर पुरुषों का ब्रेनवॉश करा है. नोरा ने आगे कहा, 'मुझे फेमिनिज्म जैसी सोच की जरूरत नहीं है. मैं इस बकवास पर विश्वास नहीं करती. मुझे लगता है, फेमिनिज्म ने समाज को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.'
नोरा कहती हैं कि पुरुष कमाने वाला है और महिला घर का पालन पोषण करने वाली. महिलाओं को स्वतंत्र जीवन जीने का हक़ है....लेकिन सिर्फ कुछ हद तक.' एक 'सही आदमी' के बारे में बोलते हुए नोरा ने कहा, 'नारीवाद के युग ने अब बहुत से पुरुषों का भी ब्रेनवॉश कर दिया है...अगर कोई पुरुष अधिक प्रोवाइडर और प्रोटेक्टिव बनने पर काम कर सकता है, तो महिलाएं अधिक घर संभालने पर ध्यान केंद्रित कर सकती हैं.'
बता दें कि नोरा का जन्म और पालन-पोषण कनाडा में हुआ और वह मोरक्को मूल की हैं. उन्होंने 2014 में फिल्म 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स' से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया. वह 'बाहुबली: द बिगिनिंग' (2015) और 'सत्यमेव जयते' (2018) जैसी कई अन्य फिल्मों में अपने डांस नंबरों के लिए जानी जाती हैं.
ये भी देखें : Shahrukh khan और Salman Khan की एक झलक ने बनाई खास फैंस की ईद, दोनों सुपरस्टार ने दी ईद की बधाई