Money Laundering Case: महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब नोरा फतेही (Nora Fatehi) और जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आमने-सामने आ गई हैं. एक्ट्रेस नोरा ने अब दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलीन और कुछ मीडिया संस्थानों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोरा का आरोप है कि ठग सुकेश से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम जबरन घसीटा गया है. अपनी दलील में नोरा ने कहा कि जैकलीन ने अपने फायदे की वजह से मेरे करियर को बर्बाद करने की कोशिश की है, आपराधिक रूप से बदनाम करने की कोशिश है, क्योंकि वे दोनों एक ही इंडस्ट्री में काम करती हैं और उनका बैकग्राउंड भी एक ही है.
नोरा ने अपनी दलील में कई मीडिया हाउस का भी नाम लिया और कहा कि कई मीडिया हाउस द्वारा उन्हें सामूहिक रूप से परेशान करना मॉब लिंचिंग जैसा है और यह जैकलीन फर्नांडीज के इशारे पर हुआ है.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दायर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोनों एक्ट्रेस से पूछताछ की है. जैकलीन ने पीएमएलए कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि ED द्वारा उन्हें झूठा फंसाया जा रहा है, जबकि नोरा को सुकेश से गिफ्ट भी मिले थे, लेकिन उनको गवाह बनाया गया.
वहीं, नोरा ने सभी आरोपों का खंडन किया था और दावा किया है कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
ये भी देखें: Ananya Panday, Varun Dhawan और Neena Gupta मुंबई में ITA अवार्ड्स में शामिल हुए