Nora Fatehi: बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही सोमवार सुबह ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस मीडिया से बचते हुए जल्दबाजी में चलती दिखाई दी.
इससे पहले नोरा ने खुद दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के पास पहुंचकर इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाया था.
200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस (200 Crore Money Laundering Case) में सुकेश चंद्रशेखर मुख्य आरोपी है और वह फिलहाल दिल्ली की जेल में बंद है.
ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी द्वारा भी नोरा फतेही से कई बार पूछताछ की जा चुकी है, इस दौरान नोरा ने खुलासा किया था कि कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने उनके जीजा बॉबी को लगभग 65 लाख रुपए की BMW कार गिफ्ट की थी.
एक्ट्रेस के मुताबिक वे सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी के चेन्नई में बने एक स्टूडियो के इवेंट में गेस्ट थीं. इस इवेंट में आने के बदले सुकेश ने नोरा को फीस की जगह BMW जैसी लग्जरी कार गिफ्ट की थी. एक्ट्रेस के मुताबिक वे व्हाट्सऐप के जरिए सुकेश से बातचीत करती थीं लेकिन बाद में बार-बार फोन करके परेशान करने के बाद नोरा ने सुकेश से कॉन्टेक्ट खत्म कर दिए थे.
ये भी देखें: DDLJ poster: ऐसे शूट हुआ था शाहरुख खान-काजोल का पोस्टर वाला सीन, 'बाद में शाहरुख का कंधा फ्रीज हो गया'