Nora Fatehi Struggle: बॉलीवुड की डांसिंग क्विन और एक्ट्रेस नोरा फतेही अपने डांस और वीडियों को लेकर अक्सर खूब चर्चा में रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाखों दिलों पर राज करने वाली नोरा के पास कभी सिर्फ 5 हजार रुपये थे.
एक्ट्रेस ने मैशबल इंडियन के बाम्बे जर्नी को दिए इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और बताया कि जब वह पहली बार भारत आई थीं तो उनके पास सिर्फ 5 हजार रुपये ही थे. साथ ही उन्होंने बताया कि वह एक शेयरिंग अपार्टमेंट में रहा करती थी, जिसमें एक साथ 9 लड़कियां रहती थी.
इसके साथ ही इन्टरव्यू में उन्होंने कहा, ''ये मेरे लिए किसी ट्रॉमा से कम नहीं था. कभी कभी मैं ये सोचती थी कि क्या मैने भारत आ कर सही किया है या ये मेरा एक गलत फैसला था''. उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब वह अंडे ब्रेड खाकर गुजारा करती थी. नोरा ने कहा कि उन्हें कमीशन काटकर सैलरी मिलती थी, जिसमें मुंबई जैसे शहर में गुजारा करना बहुत मुश्किल है.
नोरा फतेही बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस और डांसर हैं. वह 32 साल की हैं और इस उम्र में नोरा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैं. नोरा टेलीविजन पर कई डांसिंग शोज भी जज कर चुकी हैं. साथ ही वह स्त्री, बाटला हाउस, बाहुबली द बिगनिंग, मडगांव एक्सप्रेस, क्रैक, एन एक्शन हीरो जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.
यह भी देखें: Katrina Kaif इस फिल्म के लिए थी पहली पसंद, डायरेक्टर को एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करने का है मलाल