Amitabh Bachchan First Love: बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन के अफेयर को लेकर कई किस्से मशहूर हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमिताभ एक महाराष्ट्रीयन लड़की से शादी करना चाहते थे?. ABP की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये बात उन दिनों की है जब एक्टर कोलकता में एक ब्रिटिश कंपनी में काम करते थे. वो लड़की भी वहीं काम करती थी.
बिग बी के दोस्त दिनेश कुमार के मुताबिक अमिताभ बच्चन को वो लड़की बहुत पसंद थी और वो लड़की भी अमिताभ को पसंद करती थी. एक्टर ने कई बार उस लड़की को शादी के लिए प्रपोज किया लेकिन हर बार वो इसे टाल देती.
इस बात से एक्टर का दिल इतना टूटा कि वो नौकरी और शहर दोनों को छोड़ कर मुंबई चले आए. अमिताभ के मुंबई आने के बाद उस लड़की ने बंगाली सिनेमा के एक सुपरस्टार से शादी रचा ली जबकि अमिताभ फिल्मों में अपना करियर बनाने में जुट गए.'
अब बात करें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की तो उनकी मुलाकात 1970 में हुई थी. प्रकाश मेहरा की 'जंजीर' में अमिताभ के एंग्री यंग मैन लुक को काफी पसंद किया गया था. फिल्म को मिली सफलता के बाद सभी ने यह तय किया था कि इसका जश्र लंदन में मनाया जाएगा.
जब यह बात हरिवंश राय बच्चन को पता चला तो उन्होंने पूछा कि उनके साथ कौन-कौन जा रहा है. जब उन्होंने जया का नाम सुना तो उन्होंने ये साफ कर दिया था कि अगर उन्हें विदेश जाना है तो पहले शादी करनी होगी. ऐसे में अमिताभ राजी हो गए और अगले ही दिन दोनों की शादी हो गई.शादी के बाद ही दोनों लंदन के लिए निकल गए.