भारत के टॉप एक्टर्स इन दिनों प्रति फिल्म 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा चार्ज करते हैं. और अगर इसमें प्रोफिट का हिस्सा भी जोड़ें तो कभी-कभी, किसी फिल्म स्टार की कमाई 250 करोड़ रुपये भी ज्यादा हो सकती है. लेकिन हमेशा से ये आंकड़ा इतना ज्यादा नहीं था.
अगर देखा जाए तो, सिर्फ तीन दशक पहले, बहुत से लोग 1 करोड़ रुपये की मांग भी नहीं कर सकते थे, सौ तो दूर की बात है. लेकिन 1992 में एक तेलुगु सुपरस्टार ने ये बंधन तोड़ा और सब बदल गया. आइये आपको बताते हैं...कौन था वो सुपर स्टार जो एक करोड़ रुपये चार्ज करने वाला पहला भारतीय एक्टर बना.
स्टारडम मैग्जीन के सितंबर 1992 के अंक में चिरंजीवी का चेहरा सेंटर में था. उस वक्त ये हेडलाइन बनी कि तेलुगु फिल्म 'आपद्बंधवुडु' (Aapadbandhavudu) के लिए 1.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस लेकर चिरंजीवी (Chiranjeevi) भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बने. के विश्वनाथ की ये फिल्म अगले साल जबरदस्त सफलता के साथ रिलीज हुई थी.
इस मूवी में मोटी रकम वसूल कर उस समय एक्टर ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी पीछे छोड़ दिया था. कहा जाता है कि उस वक्त बिग बी हर फिल्म के लिए 85-90 लाख रुपये चार्ज कर रहे थे.
तमिल सुपरस्टार कमल हासन कुछ ही सलों के बाद 1 करोड़ के क्लब में शामिल हो गए, जब उन्होंने 1994 में लगभग 1 करोड़ रुपये चार्ज किए. रजनीकांत (Rajinikanth) का नाम भी इस लिस्ट में जल्द ही शामिल हो गया. जब अमिताभ बच्चन 1995 में एक्टिंग में कमबैक किया, तो उन्होंने भी हर फिल्म के लिए एक करोड़ से ज्यादा चार्ज करना भी शुरू कर दिया.
इसके बाद नई पीढ़ी के एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)और सलमान खान (Salman Khan) भी 90 के दशक के अंत तक इस आंकड़े तक पहुंच गए थे. कथित तौर पर, चिरंजीवी के तेलुगु समकालीन नागार्जुन और वेंकटेश भी 1990 के दशक के अंत तक प्रति फिल्म एक करोड़ से अधिक चार्ज कर रहे थे.